लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रूचि पूर्वक पढ़ाई करें – न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिया राठी

Spread the love

सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, केशवनगर में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

दमोह : म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार तिवारी के निर्देशन एवं जिला न्यायाघीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मेश भट्ट के मार्गदर्शन में सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल केशवनगर, दमोह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिया राठी ने छात्र/छात्राओं को जानकारी देते हुये बताया कि छात्र जीवन में हमें अपना एक लक्ष्य निर्धारित करते हुये लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रूचि पूर्वक पढ़ाई करना चाहिए, आपको अनुशासित रहना चाहिए। जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए अनुशासन अति आवश्यक है। उन्होंने कानून का महत्व समझाते हुये बताया कि जब भी कोई व्यक्ति विधि के विरूद्ध कोई गलत कार्य करता है तो उसकी रोकथाम करने के लिए कानून आवश्यक होता है जिसके लिए संविधान द्वारा कानून व्यवस्था बनाई गई है जिससे हमारा देश व समाज में शांति व्यवस्था बनी रहती है और देश प्रगतिशील बनता है। इसके साथ ही उन्होंने मूल अधिकार, कर्तव्य, पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बेड टच इत्यादि विषय पर जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को जानकारी देते हुये बताया कि आपके साथ होने वाले लैंगिक अपराधों के संबंध में कठोर दण्ड का प्रावधान किया गया है। ऐसे अपराधों को छुपायें नहीं बल्कि अपने माता-पिता एवं शिक्षक के संज्ञान में लाना चाहिए ताकि अपराधी को दण्ड दिलाया जा सके। उपस्थित छात्र/छात्राओं को नालसा मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें योजना 2015, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 के संबंध में भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य गुलजीत, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य गुलजीत चैराहा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now