हिनोताकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने पँहुचे कलेक्टर श्री कोचर

Spread the love

दमोह : हटा ब्लॉक के हिनोताकला गांव भृमण के दौरान ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पक्का रास्ता नही होने की समस्या बताई। कलेक्टर जब मुख्य मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर पँहुचे तो कीचड़ भरे रास्ते से गाड़ियां नही निकलने की स्थिति में बाइक पर सवार होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पँहुचे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया, अस्पताल में साफ-सफाई, लैब, प्रसव कक्ष का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री कोचर ने यहां ओपीडी कम मिलने पर असंतोष जाहिर किया। अन्य रिकॉर्ड अधूरे मिलने पर नाराजगी जाहिर की। रिकॉर्ड जांच के बाद कलेक्टर श्री कोचर ने 4 महिला हितग्राहियों की केश सीट, मेटरनिटी बिलिंग सीट अपने साथ जांच और सत्यापन हेतु लिए।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिनोता में डॉक्टर और स्टाफ की कमी सहित अन्य समस्याओं और ग्रामीणों से चर्चा उपरांत कलेक्टर ने कहा एसडीएम हटा को निर्देशित किया जायेगा कि जल्द सभी जगहों पर रोगी कल्याण समितियों की बैठकें लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये।

आयुष अस्पताल का भी जायजा लिया

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने हिनोता में आयुष अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। यहां पदस्थ स्टाफ से सभी आवश्यक जानकारियां ली और कार्य पर संतोष व्यक्त किया।  उन्होंने हिनौताकला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष केंद्र का भी निरीक्षण किया है। इसके उपरांत कलेक्टर हटा स्कूल पहुँचे यहां विधायक उमादेवी खटीक की उपस्थिति में नगर पालिका के कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी किया। श्री कोचर ने कहा नगर पालिका की टीम ने वहाँ पर बड़ी मेहनत से तालाब को बहुत अच्छा कराया है, उसका भी अवलोकन किया है। कुल मिलाकर के तीनो-चारो विषयों के ऊपर यह विजिट रही है। बहुत सारी चीजें लोगों ने नोट कराई है। हटा में भी विधायक जी और बाकी लोगों ने राजस्व और नगर पालिका संबंधित दो-तीन विषय नोट कराये है, हम प्रयास करेंगे की जल्दी से जल्दी इन समस्याओं का निराकरण कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now